Auraiya News: तालाब में उतराता मिला लापता किशोरी का शव, दो दिन पहले हुई थी गुमशुदा, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 01:36 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र में पिछले दो दिन से लापता एक किशोरी का शव सोमवार सुबह तालाब में उतराता मिला। शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया है। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दो दिन पूर्व गुमशुदगी दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद किशोरी को ढूंढने का प्रयास नहीं किया।

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगूपुर निवासी विमल कुमार गुजरात में रहकर रंगाई-पुताई का काम करता है। गांव में घर पर उसकी पत्नी पिंकी, पुत्री शिवानी (17), पुत्र शिवम और सनम रहते है। पुत्री शिवानी पास में ही स्थित ओम प्रकाश चौबे महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी। शनिवार की शाम शिवानी अचानक लापता हो गई थी। जिसके बाद उसकी माँ ने पिता को पुत्री के लापता होने की सूचना दी। इस बीच विमल भी गुजरात से गांव पहुँच गया। रविवार को शिवानी की माँ पिंकी ने गांव के ही रहने वाले रोहित पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था।

PunjabKesari

गुस्साए परिजनों ने पुलिस को नहीं उठाने दिया शव
सोमवार की सुबह गांव के तालाब में लोगों ने किशोरी का शव उतराता देखा। जिसके बाद पिंकी ने उसकी पहचान अपनी पुत्री शिवानी के रूप में की। सूचना मिलते ही सीओ भरत पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तो गुस्साए परिजनों ने शव नहीं उठने दिया और आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे। कुछ समय बाद एसपी चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतिका के परिजनों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। जिसके बाद परिजन माने और पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। एसपी चारु निगम ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static