हरदोई में बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत: सेफ्टिक टैंक में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 11:06 PM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई के कोतवाली देहात इलाके में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां एक वृद्ध महिला का शव सैप्टिक टैंक में पाया गया है। कोतवाली देहात क्षेत्र के नानक गंज झाला में एक विधवा बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव को शौचालय के टैंक में फेंकने का आरोप परिजन लगा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में परिवार के एक युवक को हिरासत में लिया है। सीओ सिटी ने बताया कि प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।
PunjabKesari
कोतवाली देहात क्षेत्र के नानकगंज झाला निवासी विधवा 65 वर्षीय राम बेटी के चार पुत्र चेतराम राम मनोज जगत राम छोटेलाल व पुत्री रुपनी है। जिसमें राम मनोज व जगत राम बाहर हरियाणा के गुड़गांव में नौकरी करते हैं। घर पर चेतराम व छोटेलाल रहते हैं। इन दिनों चारों पुत्र घर पर ही मौजूद थे। जगत राम ने बताया उनकी माता राम बेटी को सैदापुर रिश्तेदारी में एक शादी में 6 मई 2025 को शामिल होना था। जबकि उन्होंने जगत राम को रिश्तेदारी में सांडी थाना क्षेत्र के खुटेहना गांव में एक रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने के लिए भेज दिया था। जगत राम ने बताया सोमवार की दोपहर के बाद राम बेटी स्नान करने के लिए घर से 200 मीटर दूर आते पर गई थी। जहां पर काफी देर तक घर न पहुंचने पर उनकी तलाश की गई। शौचालय के पास राम बेटी कपड़े रखे मिले खून भी बड़ा मिला। जहां पर ईट व लोहे की सरिया खून से सनी पड़ी मिली। इस पर परिजनों ने शौचालय के टैंक के ढक्कन को उठाया तो उसमें राम बेटी को खून से लथपथ शव देखा गया।
PunjabKesari
पुलिस मौके पर पहुंची और शक के आधार पर परिवार के ही एक युवक को विरासत में लिया गया। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया की पारिवारिक पहले से विवाद चल रहा है। जिसके चलते  एक व्यक्ति पर हत्या की आशंका जाता रहे हैं तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static