औरैया में स्कूल बना अखाड़ा: शिक्षक ने प्रिंसिपल को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल – दोनों नौकरी से सस्पेंड
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 11:51 AM (IST)

Auraiya News: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सहार ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय असू में शनिवार 13 सितंबर 2025 को एक विवाद ने शिक्षा के मंदिर को अखाड़ा बना दिया। छुट्टी के बाद स्कूल की चाबी को लेकर प्रधानाध्यापक राजकुमार और सहायक अध्यापक सुनीत यादव के बीच बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि सहायक अध्यापक ने प्रधानाध्यापक को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
चाबी लौटाने पर भड़का शिक्षक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानाध्यापक राजकुमार ने बताया कि उन्होंने सुनीत यादव से चाबी वापस मांगी थी, लेकिन वह गुस्सा हो गए और जातिसूचक गालियां देते हुए उन पर हमला कर दिया। राजकुमार ने कहा कि वे पहले से पैरालिसिस, शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं और इस घटना के बाद उनका तनाव बढ़ गया है।
दोनों शिक्षक निलंबित
वीडियो वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने इस घटना की कड़ी निंदा की। खंड शिक्षा अधिकारी सहार द्वारा जांच कराई गई, जिसके बाद दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
प्रधानाध्यापक राजकुमार की शिकायत पर सहायल थाना पुलिस ने सहायक अध्यापक सुनीत यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उन्हें SC/ST एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत आरोपित किया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं यह घटना शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासनहीनता का उदाहरण है और विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है।