औरैया: ऑपरेशन ‘कायाकल्प’ से बदलेगी विद्यालयों की सूरत

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 08:57 PM (IST)

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित परिषदीय विद्यालयों की शक्ल ओ सूरत बदली जाएगी। कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण कराने को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों को सभी प्रकार की सुविधाओं से संतृप्त करने की कार्ययोजना बनाई गयी।

डीएम ने कहा कि विद्यालयों के कायाकल्प होने से एक ओर विद्यालयों में छात्रों के पंजीकरण बढ़ने की संभावना रहेगी वहीं छात्रों व शिक्षकों को पढ़ाई का एक बेहतर माहौल मिल सकेगा।  उन्होने शहरी क्षेत्रों के विद्यालयों के लिए सभी नगर पंचायतों व नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने क्षेत्रों में स्थित सभी परिषदीय विद्यालयों में पेयजल, शौचालय, मल्टीपल हैण्डवॉशिंग, किचन शेड, टाइलीकरण आदि से संबंधित जो भी कमियां हो उन्हें सही कराएं।

डीएम ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एक दो दिन के अन्दर विद्यालयों का सर्वे कर कमियों को चिहिन्त कर लें। उसी के अनुसार कार्ययोजना बनाकर उचित कार्यवाही करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static