...जब अयोध्या मामले का फैसला सुनने के लिए टीवी और मोबाइल से चिपके रहे लोग

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 12:12 PM (IST)

लखनऊः अयोध्या मामले के फैसले को सुनने के लिए लखनऊ समेत प्रदेशभर के लोग काफी उत्साहित दिखे और सभी टीवी एवं मोबाइल से चिपके नजर आए। सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही फैसला सुनाना शुरु किया लोग घरों में टीवी, सड़कों, चाय की दुकान एवं बाजार में लाइव सुनने लगे।

स्मार्ट फोन पर फैसला सुन रहे लोग काफी प्रसन्न नजर आए और एक दूसरे से शांति बनाए रखने की बात भी करते रहे। विभिन्न क्षेत्रों में शहरवासियों में उत्सुकता साफ दिखी। लोग सुबह से ही टीवी के आगे बैठकर फैसले की जानकारी लेते रहे। चाहे बूढ़े हो या जवान, महिलाएं या बच्चे सभी टीवी के सामने बैठकर ऐतिहासिक निर्णय का इंतजार करते नजर आए।

फैसला आने के बाद लोगों ने कहा कि कोर्ट ने दोनों ही समुदाय की भावनाओं का ध्यान रखा है। दूसरी ओर फैसले के बाद शहर में शांति एवं सौहार्द बना रहे, इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static