आजम खान को यतीमखाना मामले में मिली जमानत,1 जून को होगी अन्य 3 की सुनवाई

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 10:16 PM (IST)

रामपुरः लगातार मुसीबतों में चल रहे उत्तर प्रदेश रामपुर के सांसद व समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को आज बड़ी राहत मिली है।  सीतापुर जेल में बंद आजम को यतीमखाना मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत मिल गई है। इस मामले में आजम खान और कई अन्य लोगों पर संगीन आरोप लगे थे।

सपा नेता पर घर में घुसकर लूटपाट करने, मारपीट करने और तोड़फोड़ करने के आरोप लगे थे। सपा सांसद की तरफ से चार मामलों में जमानत याचिका लगी थी। तीन मामलों में 1 जून को सुनवाई होगी।  सभी मामले एडीजे-6 की कोर्ट में चल रहे हैं।

गौरतलब है कि फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी एसपी विधायक तजीन फातिमा 26 फरवरी से जेल में बंद हैं। दरअसल, अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो-दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने, दो पासपोर्ट और दो पैन कार्ड बनवाने के मुकदमे दर्ज हैं। इनमें तीन मुकदमे बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराए हैं। उनका आरोप है कि अब्दुल्ला ने दो जन्म प्रमाणपत्र बनवा रखे हैं। आकाश का आरोप है कि अब्दुल्ला का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आजम खान और उनकी पत्नी ने जो शपथ पत्र दिया है, उसमें उन्होंने झूठ बोला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static