इलाहाबाद हाईकोर्ट से आज़म ख़ान को बड़ी राहत, अंतिम आदेश पर रोक बढ़ी... अब 9 अक्टूबर को अगली सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 04:17 PM (IST)

Prayagraj News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान और सह-आरोपी वीरेंद्र कुमार की ओर से दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित किसी भी अंतिम आदेश पर लगाई गई रोक को 9 अक्टूबर 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है। कोर्ट ने इस दौरान याचिकाकर्ताओं को रिजाइंडर एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया है। अब इस मामले की अंतिम सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी।

बता दें कि यह मामला वर्ष 2016 के चर्चित बलपूर्वक बेदखली प्रकरण से जुड़ा है, जो रामपुर के कोतवाली थाने में 2019 में दर्ज हुआ था। आज़म खान और उनके सहयोगी वीरेंद्र कुमार ने ट्रायल कोर्ट के दिनांक 30 मई 2025 के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

याचिका में ट्रायल कोर्ट के आदेश को रद्द करने की अपील की गई है। अब हाईकोर्ट इस प्रकरण में अंतिम फैसला 9 अक्टूबर को सुनाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static