सीतापुर जेल में बंद आजम खान की बिगड़ी तबीयत, 86 पर पहुंचा ऑक्सीजन लेवल, लखनऊ रेफर
punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 02:01 PM (IST)

सीतापुरः फर्जीवाड़ा के आरोप में उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर के सांसद आजम खान की तबीयत सीतापुर जेल में बिगड़ गई है। ऐसे में प्रशासन सपा नेता को लखनऊ ले जाने की तैयारी में जुट गया है। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही स्वस्थ होने पर आज़म खां को मेदांता हॉस्पिटल से सीतापुर जेल लाया गया था।
आजम खान की तबीयत को लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टर डी लाल ने बताया कि खान का ऑक्सीजन लेवल अट्ठासी पर पहुंच गया है। डॉक्टर ने बताया कि स्थिति ठीक नहीं है इसीलिए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। ऐसे में बिगड़ी सेहत को लेकर आज खान की कोर्ट में पेशी असंभव दिख रही है। दरअसल सपा शासनकाल में हुए जलनिगम भर्ती 1300 पदों पर भर्ती घोटाला को लेकर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज उन्हें पेश होना है। वहीं तबियत बिगड़ने के बाद आज की सुनवाई मुश्किल है।