‘कोई धर्म पूछकर न मारे गोली…’, लखनऊ में होने वाली धर्मसंसद से पहले CM योगी, अखिलेश के घर और BJP दफ्तर के पास लगा पोस्टर
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 11:23 PM (IST)

Lucknow News: पहलगाम की घटना को लेकर लखनऊ में कालिदास चौराहा, भाजपा दफ्तर, अखिलेश यादव के आवास के पास चौराहे पर पोस्टर लगाया गया। पोस्टर पर लिखा है कि, कोई धर्म पूछकर न मारे गोली। इतना ही नहीं पोस्टर में लिखा गया कि रविवार 4 मई को लखनऊ में बड़ी धर्म संसद का आयोजन होगा। धर्म संसद में देश भर से धर्मगुरु अयोध्या, काशी, मथुरा के तमाम हिंदुओं को बुलाया गया है।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि धर्म संसद में पहलगाम जैसी घटना दुबारा न हो और आतंकी धर्म पूछ कर कायराना हरकत न करे ये प्रमुख प्रस्ताव रखे जाएंगे। इसके लिए हिन्दू राष्ट्र का प्रस्ताव, मुस्लिम इलाको में विश्व हिंदू रक्षा दल अपना सनातन कवच (कार्यलय) बनाएगा, ताकि जो हिन्दू और मंदिर वहां हो उनकी रक्षा की जा सके।
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जून में सनातन यात्रा निकाली जाएगी। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सनातन हेल्पलाइन खोली जाएगी। पूरे देश में हिंदुओं को जोड़ने के लिए ताकि हिंदुओं पर अत्याचार सनातन की रक्षा करने वालो को सनातन गौरव सम्मान भी दिया जाएगा।