Azam Khan की जेब हुई ढीली, Court में जमा करना पड़ा 15000 रुपए का हर्जाना

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 09:04 AM (IST)

रामपुर(रवि शंकर): समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) के विरुद्ध उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने का मामला रामपुर (Rampur) के एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले को लेकर लगातार आजम खान (Azam Khan) के वकील एक के बाद एक तारीख ले रहे थे और अदालत (Court) की कार्रवाई में देरी हो रही थी। जिसके चलते पिछली 2 तारीख को मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट ने आजम खान पर 5000 रुपए और 10000 रुपए कुल मिलाकर 15000 रुपए का हर्जाना लगाया था। यह हर्जाना आज आजम खान को अदालत में जमा कराना पड़ा।

PunjabKesari

फर्जी प्रमाण पत्र मामले में Court में नहीं पेश हुए आजम खान, पत्नी और बेटा
जानकारी के मुताबिक, जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान, उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम और उनकी पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तजीन फातिमा सोमवार कोर्ट में पेश नहीं हुए। इस मामले में विवेचक से जिरह हुई। मामले के विवेचक भी कोर्ट में पेश हुए। दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में विचाराधीन है। जन्म प्रमाण पत्र में हेर फेर करने के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान, उनका विधायक बेटा अब्दुल्ला आजम और पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तज़ीन फातिमा आरोपी हैं।

PunjabKesari

Azam Khan को अदालत में जमा करना पड़ा 15000 रुपए का हर्जाना
आपको बता दें कि अभियोजन अधिकारी रामनाथ तिवारी ने बताया एमपी एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट ट्रायल रामपुर की कोर्ट में क्राइम नंबर 4/ 19 धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी जो थाना गंज पर पंजीकृत हुई थी, जो मोहम्मद अब्दुल्लाह आजम खान के 2 जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला है. वह फाइल लगी थी जिसमें बचाव पक्ष के अधिवक्ता के द्वारा जो  विवेचक स्पेक्टर नरेंद्र कुमार त्यागी से जिरह की गई थी, बाकी की जिरह 5 जनवरी की तिथि नियत की गई है। बचाव पक्ष द्वारा जो पिछली तारीखों पर 10000 और 5000 का हर्जाना लगाया गया था बचाव पक्ष द्वारा आज हर्जाना जमा कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static