''जिसने दुआ की, उसका शुक्रगुजार हूं'' – सीतापुर जेल से बाहर आते ही बोले आजम खान, अखिलेश यादव ने की ये बड़ी घोषणा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 02:14 PM (IST)

Azam Khan News: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान को आखिरकार 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहाई मिल गई। मंगलवार (23 सितंबर) यानी आज जैसे ही वह जेल से बाहर आए, समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। आजम खान ने जेल से बाहर निकलते ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और कहा कि जिस-जिस ने मेरे लिए दुआ की और मदद की मैं सबका शुक्रगुजार हूं।

क्यों थे जेल में आजम खान?
मिली जानकारी के मुताबिक, आजम खान पर कई मामले दर्ज थे, जिनमें जमीन कब्जा, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज, और कई अन्य आरोप शामिल थे। उन्हें इन मामलों में लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद जमानत मिली और अब वो बाहर आ गए हैं।

सुरक्षा के बीच निकले, सीधे रामपुर रवाना
आजम खान जब रिहा हुए, उस समय जेल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात था। वह सुरक्षा कारणों से मुख्य गेट से ना निकलकर एक दूसरे गेट से बाहर आए। जेल के बाहर उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और परिवार के कुछ अन्य सदस्य मौजूद थे। रिहा होते ही आजम खान अपने काफिले के साथ रामपुर के लिए रवाना हो गए। काफिले में पुलिस की गाड़ियां भी थीं और जिन जिलों से वो गुजरे, वहां की पुलिस को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था।

अखिलेश यादव ने जताई खुशी, कहा – 'फर्जी मुकदमे वापस होंगे'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान की रिहाई पर खुशी जताते हुए कहा कि हम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं, हमें पूरा भरोसा था कि आजम साहब को न्याय मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो आजम खान और अन्य समाजवादियों पर लगे सारे फर्जी मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे।

बसपा में जाने की अटकलों पर विराम
अखिलेश यादव ने यह भी साफ कर दिया कि आजम खान समाजवादी पार्टी के साथ ही हैं। उन्होंने कहा कि आजम साहब नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के समय से हमारे साथ हैं। वह बीजेपी से लगातार मुकाबला करते आए हैं। वह कहीं नहीं जा रहे, समाजवादी पार्टी में ही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static