23 महीने बाद आजम खान की रिहाई, सीतापुर जेल के बाहर उमड़ी भारी भीड़; स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में भारी जोश
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 07:32 AM (IST)

Sitapur News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से पूर्व सांसद आजम खान लगभग 23 महीने की जेल की सजा काटने के बाद आज (23 सिंतबर) सीतापुर जेल से रिहा हो रहे हैं। उनके रिहाई की खबर मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जेल के बाहर उनके जलसे और स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा होना शुरू हो गए हैं। समर्थकों के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के कई अन्य नेता भी आजम खान से मिलने और उनका स्वागत करने सीतापुर जेल के बाहर पहुंच गए हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जेल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और रिहाई का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और पूरे इलाके को सुरक्षित बनाया गया है।
समर्थकों की उमड़ती भीड़
जेल के बाहर आजम खान की झलक पाने के लिए समर्थकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। लोग अपने नेता को देखकर खुश हैं और उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं और अपने नेता के स्वागत के लिए उत्साहित हैं।