आजम खान के बेटे अब्दुल्ला जेल से आएंगे बाहर: शत्रु संपत्ति मामले में कोर्ट से मिली जमानत, 17 महीने बाद होगी रिहाई

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 11:21 PM (IST)

Rampur News: पिछले 17 महीने से जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को आज जमानत दे दी गई। करीब 45 मुकदमों में बेल बॉन्ड जमानती भरने के बाद उनकी रिहाई हो सकेगी।

सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद नहीं हो सकी थी रिहाई
बता दें कि अब्दुल्ला आजम हरदोई की जेल में बंद हैं। मंगलवार को उन्हें कस्टोडियन संपत्ति के मामले में रिकॉर्ड्स खुर्द बुर्द करने के मामले में जमानत दे दी गई। रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट के जज शोभित बंसल ने जमानत के आदेश दिए हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद, रामपुर अदालत में शत्रु संपत्ति से जुड़े एक अन्य मामले के कारण उनकी रिहाई अटकी हुई थी। इस मामले में रामपुर पुलिस ने दो नई धाराएं जोड़ने की अपील की थी, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया।

अब्दुल्ला के खिलाफ पुख्ता सुबूत नहीं
गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम को 2023 में फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट केस और अन्य मामलों के चलते जेल भेजा गया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी, लेकिन रामपुर की अदालत में लंबित मामले के कारण वह जेल से बाहर नहीं आ सके थे। अब जब अदालत ने पुलिस की नई धाराओं को जोड़ने की अपील खारिज कर दी है, तो उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। कोर्ट में अब्दुल्ला आजम के वकील जुबेर अहमद खान ने तर्क दिया कि पत्रावली पर उनके वादी के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं हैं। पुलिस ने सह अभियुक्त के बयान पर उन्हें झूठा फंसाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static