बिजली चोरी के मामले में तंजीन फातिमा को राहत, कोर्ट ने मंजूर की जमानत याचिका

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 09:33 AM (IST)

रामपुरः मुश्किलों में घिरे सपा के कद्दावर नेता आजम खान के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। दरअसल उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर तंजीन फातिमा को बिजली चोरी के मामले में कोर्ट से राहत मिल गई है।

पिछले दिनों उनके रिजॉर्ट में बिजली चोरी होने की सूचना पर विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई थी। छापेमारी के दौरान लाखों की बिजली चोरी पाई गई थी, जिसके बाद विभाग ने तंजीन फातिमा के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। अब इस मामले में कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली है।

तंजीन के वकील नासिर सुल्तान के मुताबिक पिछले दिनों उनके रिजॉर्ट में बिजली चोरी किए जाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी मामले में फातिमा की जमानत को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static