रेप धर्मांतरण मामले में 50 हजार का इनामी रमीज मलिक को पुलिस ने दबोचा, कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था आरोपी

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 07:58 PM (IST)

लखनऊ: KGMU में रेप धर्मांतरण मामले में 50 हजार का इनामी रमीज मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डॉ रमीज मलिक कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था कि इससे पहले ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आप को बता दें कि केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) में महिला रेजिडेंट डॉक्टर से दुष्कर्म और धर्मांतरण का दबाव बनाने के गंभीर मामले में फरार चल थर आरोपी डॉक्टर  के खिलाफ घरों पर कुर्की की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करते हुए नोटिस चस्पा किया है।

डॉक्टर के आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा
जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत जनपद के न्यूरिया स्थित डॉक्टर रमीज़ मलिक के आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। इसके साथ ही लखनऊ के हुसैनाबाद इलाके में स्थित उसके एक अन्य घर पर भी पुलिस ने कुर्की का नोटिस लगाया है। आरोपी डॉक्टर रमीज़ मलिक पर 50 हजार रुपये का इनाम किया था। 

जांच कमेटी ने दुष्कर्म का दोषी माना
सूत्रों के अनुसार, इस मामले की आंतरिक जांच कर रही केजीएमयू की विशाखा कमेटी ने डॉक्टर रमीज़ मलिक को दुष्कर्म का दोषी माना है। कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंप दी है। रिपोर्ट में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ यौन शोषण, जबरन गर्भपात कराने और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप सही पाए गए हैं।

केजीएमयू की छवि को गहरा आघात
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी डॉक्टर ने अपनी शादी की बात छिपाई थी और पीड़िता पर धर्मांतरण का दबाव बनाया। इन गंभीर आरोपों से केजीएमयू की छवि को गहरा आघात पहुंचा है। विश्वविद्यालय स्तर पर इस मामले को बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। हालांकि आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static