Azamgarh: ताला तोड़कर बैंक में घुसे चोर...पैसे नहीं मिले तो गुस्से में की तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 04:20 PM (IST)

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के खोजौली बाजार स्थित बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank) की शाखा में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि बैंक का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए और पैसे तलाशने लगे। वहीं, जब उनके हाथ कुछ नहीं लगा तो गुस्से में आकर उन्होंने बैंक का सारा समान तहस-नहस कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गए। सुबह इस घटना की जानकारी बैंक कर्मियों को हुई और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें...
- आशियाना बनाने का सपना हुआ महंगा! 10 फीसदी तक महंगी हुई संपत्ति, फ्लैट की चाह रखने वालों को राहत
Asad Encounter: अब असद और गुलाम के एनकाउंटर की होगी जांच, दो सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित

गुस्साए चोरों ने बैंक में की तोड़फोड़
बता दें कि घटना जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के खोजौली बाजार में स्थित UP बड़ौदा बैंक की हाजीपुर शाखा है। जहां रविवार देर रात कुछ अज्ञात चोर बैंक की एक दीवार में सेंध काट कर अंदर घुस गए। इसके बाद वह बैंक आलमारी और 2  कमरों का ताला तोड़ कर रुपयों की तलाश करने में जुट गए। वहीं, जब काफी तलाशने के बाद उनके हाथ कुछ नहीं लगा तो गुस्साए चोरों ने बैंक के अंदर पड़ा हुआ सारा समान तोड़ दिया। इतना ही नहीं चोरों ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे तक को नहीं छोड़ा। इसके बाद वह खाली हाथ वापस लौट गए।

ये भी पढ़ें...
UP निकाय चुनाव से पहले BJP ने लांच किया कैंपेन सॉन्ग...'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए'...
ओपी राजभर का बड़ा बयान, कहा- जिस दिन सरकार तहसीलों से जाति प्रमाण पत्र बनाना बंद कर देगी, उसी दिन खत्म हो जाएगी जातिवाद

क्या कहती है पुलिस?
वहीं, सोमवार सुबह जब सफाईकर्मी कर्मी बैंक पहुंचा तो अंदर का हाल देख दंग रह गया। आनन-फानन में उसने घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक हिमांशु राज को दी। इसके तुंरत बाद ही शाखा प्रबंधक ने घटना की सूचना रौनापार पुलिस दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
SO रौनापार ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 
 

Content Editor

Harman Kaur