बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष जफरयाब जिलानी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 01:57 PM (IST)

लखनऊ: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी (Zafaryab Jilani) का आज बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बीते कुछ दिन से लालबाग के निशात हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
मायावती बोलीं- चुनाव में BJP करती है सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग
मुंबई को हराने वाले LSG के Mohsin khan का छलका दर्द, कहा- मेरे पापा ICU में थे, मैं उनके लिए IPL खेल रहा था


जीलानी के बेटे नजम जफरयाब ने बताया कि उनके पिता ने लखनऊ के निषाद अस्पताल में पूर्वान्ह करीब 11 बजकर 50 मिनट पर आखिरी सांस ली। वह पिछले काफी समय से बीमार थे। उनके परिवार में पत्नी, 2 बेटे और एक बेटी है। जिलानी बाबरी मस्जिद मामले में अधिवक्ता भी थे। वह उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके थे। नजम ने बताया कि उनके पिता की मिट्टी को आज शाम लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

PunjabKesari

 

ये भी पढ़ें...
- मेरठ में इकलौते बेटे ने माता-पिता को दी दर्दनाक मौत, घटनास्थल की हालत देख पुलिस रह गई दंग
आज का राशिफल 17 मई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा   

बता दें कि जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक और यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके थे। अयोध्या विवाद में जफरयाब जिलानी ने लगातार मुस्लिम पक्ष की बात को मजबूती से रखा। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद जफरयाब जिलानी को बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का संयोजक बनाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static