अयोध्या: बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी का बड़ा बयान- मैं रखूंगा राम मंदिर की पहली ईंट

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 11:45 AM (IST)

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश की है। जहां गुरुवार को हिंदू सनातन धर्म सम्मेलन में इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर का निर्माण शुरू होना चाहिए जिसकी पहली ईंट मैं स्वयं रखूंगा। वहीं उन्होंने केन्द्र की सरकार मोदी से जल्द ही राम मंदिर निर्माण शुरू कराने की अपील भी की।

बता दें कि इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में 75 एकड़ में रामलला विराजमान हैं। मंदिर निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो और उसमें सभी देवी देवताओं की प्रतिमा लगनी चाहिए। वहीं अंसारी के इस बयान की संत-महंतों से लेकर सभी हिंदुओं ने तारीफ की। संतों ने कहा कि अगर इकबाल अंसारी जैसे देश के मुसलमान हो जाएं तो देश साम्प्रदायिक सद्भाव की नई मिसाल कायम करेगा।
PunjabKesari
अंसारी को शाल माला पहनाकर किया गया सम्मानित
हिंदू सनातन धर्म सम्मेलन में संतों ने कहा कि मुस्लिमों को अंसारी से प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं इकबाल अंसारी को संतों द्वारा शाल माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया। जिसके बाद इकबाल अंसारी के बयान की चारों तरफ चर्चा हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static