वन विभाग में घोटालाः गरीब वन रक्षकों के GPF पैसे को बाबू ने अपना बता हड़पा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 06:34 PM (IST)

मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के वन विभाग में घोटाले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां वन विभाग में तैनात वन रक्षक श्रीकांत और गॉर्ड हरिद्वार यादव ने अपने खातों से रूपए निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ितोंकी मानें तो विभाग में तैनात बड़े बाबू इफ्तेखार अहमद ने उनके खाते से धोखाधड़ी करके पैसा निकलवा लिया है।
पीड़ित वन रक्षक ने बताया कि उसके खाते में GPF का पैसा आया हुआ था। विभाग के बड़े बाबू ने फोन पर कहा कि उसका पैसा आपके खाते में आया है। उसे निकालकर दे दीजिये हमने अपने खाते से पैसा निकालकर बड़े बाबू को 2 लाख रूपए दे दिया। जब हमने ट्रेजरी में पता किया तो मालूम चला की हमारा पैसा GPF के नाम पर आया था। और अब बड़े बाबू कह रहे है कि तुमने हमको पैसा नही दिया है बड़े बाबू पर ऐसे आरोप पहले भी लग चुके हैं।
वहीं वन विभाग के प्रभारी निदेशक ने बताया कि गबन का मामला सामने आया है और आश्वस्त करता हूं कि दोषियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई लोगों के साथ ऐसा घोटाला हुआ है लेकिन सिर्फ 2 लोग ही सामने आए हैं।