शादी डॉट कॉम पर हुस्न के जाल में फंसा कुंवारा, झट से लगा 50 लाख का चूना...अब लिया पुलिस का सहारा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 01:45 PM (IST)
बरेली ( जावेद खान ): मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर रिश्ते की बात कर युवती ने एक युवक से 50 लाख रुपये ठग लिए। युवती ने युवक को ई-काॅमर्स मार्केट में मुनाफे का झांसा दिया। एसएसपी के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना बारादरी क्षेत्र के राधेश्याम एन्क्लेव निवासी निखिल कपूर ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने मैट्रिमोनियल वेबसाइट शादी डॉट कॉम पर शादी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। उन्होंने 24 जून 2024 को नवीनीकरण के दौरान बेवसाइट पर लड़कियों के प्रोफाइल चेक किए और निशा अग्रवाल को शादी का प्रस्ताव भेजा।
10 अगस्त को निशा ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए और फोन पर बातचीत शुरू हो गई। उन्हें निशा ने बताया कि उसका परिवार बेंगलुरू में रहता है और वह अधिकांश स्कॉटलैंड में बिजनेस के सिलसिले में आती-जाती रहती है। वह ई-काॅमर्स मार्केट प्लेटफार्म के जरिए माल को ऑनलाइन खरीदने और बेचने का व्यापार करती है। इसमें उसे 15-20 प्रतिशत का लाभ हो जाता है। मुनाफा का झांसा देकर निशा ने उन्हें फंसा लिया।
इस तरह की 50 लाख की ठगी
निखिल के मुताबिक निशा ने आयरलैंड का पहला आर्डर एक लाख रुपये का कराया। उसने रकम डॉलर में निवेश कराई। इसके बाद बातों में फंसाकर उसने 11 बार आर्डर कराकर 46 लाख रुपये का निवेश करा लिया। प्रत्येक बार डॉलर में मुनाफा दर्शाया जाता रहा। जब उन्होंने 25 दिसंबर को खाते से रकम निकालने का प्रयास किया, लेकिन नहीं निकली। जब निशा को फोन किया तो उसने झांसे में लेकर दो लाख रुपये और ट्रांसफर करा लिए।
रकम वापस कराने के नाम पर मांगे 9517 डॉलर
निखिल के मुताबिक जब पैसे मांगे तो निशा ने उनसे 9517 (करीब 8.23 लाख रुपये) डॉलर की और मांग की। अधिक पूछताछ करने पर उसने अपने पिता श्रीनिवास अग्रवाल और ताऊ शशि अग्रवाल से ये कहते हुए बात कराई कि ये लोग इस व्यापार में माहिर हैं। जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया और एसएसपी के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।