मौसम विभाग की चेतावनी: UP के 49 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बदायूं BSA ने स्कूलों में 2 दिन का अवकाश किया घोषित

punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 09:09 PM (IST)

बदायूं: यूपी मौसम विभाग के अनुसार 12 अक्तूबर तक 49 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की ये चेतावनी अब सच साबित हो रही है। पिछले कई दिन से हो रही मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन ने छुट्टी घोषित की है। 

पिछले चार दिन से लगातार हो रही बारिश और अतिवृष्टि की संभावना के मद्देनजर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं आनंद प्रकाश शर्मा ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के संचालित स्कूलों (परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/ समस्त बोर्डों के मान्यता प्राप्त विद्यालय) में 10 व 11 अक्टूबर (सोमवार-मंगलवार) को अवकाश घोषित किया है।

PunjabKesari
पूर्व निर्धारित बारिश का रिकॉर्ड टूटा

इस महीने अभी तक पूर्व निर्धारित बारिश का रिकॉर्ड टूट चुका है। सीएसए मौसम विभाग के अनुसार अक्तूबर में निर्धारित 41.2 मिमी मानी गई है, जबकि अभी तक एक सप्ताह में ही 60 मिमी से ज्यादा बरसात हो चुकी है। स्थानीय मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार अगले चार दिनों में 50 मिमी बारिश और होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static