फेसबुक के जरिए गांव की महिला से दोस्ती, फिर शुरू हुआ धर्मांतरण का खेल, ऐसे खुला राज… पुलिस ने शुरू की जांच
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 02:04 AM (IST)
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खिंदोड़ा गांव में रविवार को हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया के जरिए बनाए गए संबंधों का इस्तेमाल कर कुछ बाहरी लोगों ने कथित रूप से ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रभावित करने का प्रयास किया। आरोप है कि झारखंड और दिल्ली से आए युवाओं ने पहले फेसबुक पर गांव की महिला ललिता से दोस्ती की और उसके जरिए अन्य ग्रामीणों से संपर्क बढ़ाया।
आरोपियों पर आर्थिक लाभ का प्रलोभन देने का आरोप
एफआईआर के मुताबिक, आरोपियों ने ग्रामीणों को धर्म परिवर्तन के बदले एक लाख रुपये तक देने का लालच देने का प्रयास किया। रविवार को रोहित श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव और अन्य लोग गांव पहुंचे और कथित तौर पर ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसाने वाला भाषण दिया।
स्थानीय संगठनों ने विरोध जताया
मौके पर मौजूद बजरंग दल के कार्यकर्ता विनोद कुमार ने इसका विरोध किया और तुरंत थाना सिंघावली अहीर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में लिया और बजरंग दल कार्यकर्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मुकदमा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5(1) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह संगठित गिरोह था या स्थानीय स्तर का नेटवर्क। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी विवाद की स्थिति से बचा जा सके। गांववासियों ने कहा कि बाहरी लोगों की गतिविधियां पहले से संदिग्ध थीं, लेकिन रविवार की घटना ने इसे सार्वजनिक कर दिया। पुलिस की जांच से यह स्पष्ट होगा कि आरोपियों ने कितने लोगों को प्रभावित किया और कब से गांव में नेटवर्क बनाया।

