मौलाना की पत्नी और बेटियों की हत्या से गूंजा बागपत, कत्लेआम की घटना से इलाके में पसरा सन्नाटा

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 04:51 PM (IST)

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के दोघट थाना क्षेत्र के गांगनोली गांव स्थित बड़ी मस्जिद में मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से तीनों की बेरहमी से हत्या की और मौके से फरार हो गए। इस ट्रिपल मर्डर की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

 

जानकारी के मुताबिक, मस्जिद परिसर में रहने वाले मौलाना की पत्नी और उनकी दो बेटियां आज सुबह मृत पाई गईं। आसपास के लोगों ने जब मस्जिद से चीखने की आवाज सुनी तो अंदर जाकर देखा  वहां का नज़ारा रोंगटे खड़े कर देने वाला था। तीनों के शव खून से लथपथ पड़े थे और पास में ही धारदार हथियार भी मिला।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की वजह व हत्यारों की पहचान की जांच शुरू कर दी गई है।

एसपी बागपत सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि घरेलू विवाद या पुरानी रंजिश इस वारदात की वजह हो सकती है, हालांकि फिलहाल किसी भी एंगल से इंकार नहीं किया जा रहा है। गांव में तनाव का माहौल है और लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static