Bahraich RoadAccident: ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंदा, CM Yogi ने राहत बचाव के दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 11:41 AM (IST)

Bahraich RoadAccident (मोहद काशिफ): उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले में बुद्धवार एक दर्दनाक सड़क हादसे ने चार परिवारों में कोहराम मचा दिया। लखनऊ-नेपालगंज हाइवे पर थाना फखरपुर इलाके में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंद दिया, जिसके बाद ट्रक सड़क किनारे खाई में जा गिरा। हादसे में दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार 
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतकों की पहचान रामगांव थाना क्षेत्र के ललही इमामजंग गांव के रहने वाले के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari
सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख 
घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। सीएम ने हादसे में घायल लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के भी निर्देश जारी किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static