Bahraich RoadAccident: ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंदा, CM Yogi ने राहत बचाव के दिए निर्देश
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 11:41 AM (IST)
Bahraich RoadAccident (मोहद काशिफ): उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले में बुद्धवार एक दर्दनाक सड़क हादसे ने चार परिवारों में कोहराम मचा दिया। लखनऊ-नेपालगंज हाइवे पर थाना फखरपुर इलाके में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंद दिया, जिसके बाद ट्रक सड़क किनारे खाई में जा गिरा। हादसे में दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतकों की पहचान रामगांव थाना क्षेत्र के ललही इमामजंग गांव के रहने वाले के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख
घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। सीएम ने हादसे में घायल लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के भी निर्देश जारी किए हैं।

