बहराइच: ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने सामने भीषण टक्कर, 7 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत
punjabkesari.in Sunday, May 29, 2022 - 10:13 AM (IST)

बहराइच: यूपी के बहराइच में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बहराइच-लखीमपुर खीरी हाईवे पर आज सुबह ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में घटना स्थल पर ही 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में 9 लोग घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद बहराइच में सड़क दुर्घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 29, 2022
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।