एक टक्कर, तीन लाशें... मुरादाबाद के भीषण हादसे ने सबको झकझोरा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 02:33 PM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से कार सवार दंपति समेत एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि खाईखेड़ा गांव में बीती देर रात मांगलिक कार्यक्रम से गांव लौटते समय कार ठाकुरद्वारा क्षेत्र की रानी नंगला पुलिस चौकी के गांव सरकड़ा परम के समीप पहुंची थी कि लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।

भीषण टक्कर में उजड़ गया पूरा परिवार,  3 की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कार सवार कविराज (36),पत्नी मंजू (34),बेटी अराध्या (11) तथा बेटा लक्ष (12) के अलावा तसु (18) पुत्री सतीश और जानू (35) गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने कविराज,मंजू और आराध्या को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में घायल मृत दंपति का बेटा लक्ष,ताशु पुत्री सतीश और जानू की हालत गंभीर बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static