बहराइच: STF के हाथ लगी बड़ी सफलता, एक करोड़ रुपए की स्मैक के साथ 4 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 11:00 AM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश में विशेष कार्य बल (STF) एवं जिला पुलिस के एक संयुक्त दल ने नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 350 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक है। पुलिस के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े...
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयानः कभी भी जेल जा सकते हैं अरविंद केजरीवाल
- अलीगढ़ में बेटे के सिर पर सवार हुआ खून: पिता की गर्दन पर कैंची से किए 47 वार, मां को भी उतारा मौत के घाट


क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि STF एवं जिला पुलिस के एक संयुक्त दल ने बृहस्पतिवार को एक खुफिया जानकारी के आधार पर रामगांव थाना अंतर्गत बहराइच-नेपाल मार्ग पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की तलाशी ली और उनके पास से 7 पैकेट में रखी 350 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 2 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान जिब्राइल, मोबिन, सूफियान एवं जुबैर के रूप में की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

Recommended News

static