प्रयागराज में बाहुबली मुख्तार अंसारी की पेशी आज, ED ने इस मामले में बनाया है आरोपी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 09:08 AM (IST)
प्रयागराज: बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की टीम आज अदालत में पेश करेगी। मुख्तार अंसारी को प्रयागराज की स्पेशल ईडी कोर्ट में दोपहर लगभग 1 बजे पेश किया जाएगा। अंसारी की पेशी को देखते हुए कोर्ट की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अदालत में पेशी के लिए मुख्तार को बांदा की जेल से प्रयागराज लाया जाएगा। ईडी की टीम मुख्तार को 14 दिनों की कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में पेश करेगी।
अंसारी को अपनी कस्टडी में लेने के लिए अर्जी दाखिल करेगी ED
जानकारी मुताबिक मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी के बाद ईडी की टीम उसे अपनी कस्टडी में लेने के लिए अर्जी दाखिल करेगी। अंसारी को अपनी कस्टडी में लेने के लिए मनी लांड्रिंग केस में दाखिल की जाने वाली चार्जशीट को आधार बना सकती है ईडी की टीम। मनी लांड्रिंग मामले में ही ईडी ने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले शरजील रजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ईडी पहले राउंड में अंसारी की 14 दिनों की कस्टडी मांग सकती है। ईडी की टीम ने पिछले साल नवंबर में बांदा जेल जाकर मुख्तार का बयान दर्ज किया था।
ED ने अंसारी के बेटे और साले को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आपको बता दें कि बाहुबली मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश लाए जाने के बाद बांदा जेल में बंद किया गया है। ईडी की टीम मनी लांड्रिंग मामले में अंसारी और उसके परिवार पर तेजी से शिकंजा कसती जा रही है। ईडी ने इसी साल 5 नवंबर को मुख्तार के बेटे और सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उससे लगातार 9 घंटे तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद ईडी ने मुख्तार के साले शरजील रजा को को एक अन्य मामले में जमानत पर जेल से रिहा होने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया था।