बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा, युवाओं ने हिदुत्व की रक्षा का लिया संकल्प

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 10:01 PM (IST)

फर्रुखाबाद: जिले में विश्व हिदू परिषद की बजरंग दल शाखा ने गुरगांव देवी मंदिर से पथ संचलन यात्रा निकाली। यात्रा में शामिल युवा हाथों में झंडे लेकर चल रहे थे। यात्रा मुख्य मार्गो से लाल दरवाजा होती हुई आवास विकास पहुंची, जहां पर यात्रा का समापन हो गया।

गीता जयंती के अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ता गुरगांव देवी मंदिर पर एकत्र हुए। पथ संचलन यात्रा का शुभारंभ विश्व हिदू परिषद के जिलाध्यक्ष सुशील चौहान व जिला संगठन मंत्री शुभम ने किया। यात्रा के दौरान युवा हाथों में झंडा लेकर चल रहे थे। यात्रा के दौरान युवा जय श्रीराम व भारत माता की जय आदि के नारे लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा बीबीगंज, पक्कापुल, चौक, घुमना बाजार, लालसराय से होते हुई लालदरवाजा फव्वारा पहुंची वहां से यात्रा आवास विकास पहुंची, जहां पर यात्रा का समापन हो गया।

PunjabKesari

बजरंग दल प्रतिवर्ष करता है शौर्य यात्रा का आयोजनः सुशील चौहान
सुशील चौहान ने बताया कि गीता जयंती के मौके पर बजरंग दल प्रतिवर्ष शौर्य यात्रा का आयोजन करता है। उसी के उपलक्ष्य में आज ये आयोजन किया गया है। हिदुत्व की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। हिदू समाज को संगठित रहने पर बल देने के साथ ही युवाओं ने हिदुत्व की रक्षा का संकल्प लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static