Bakrid 2023: बकरीद को लेकर गुलजार हुए बाजार, बकरों पर महंगाई की मार… राजस्थानी बकरों की धूम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 06:06 PM (IST)

Bakrid 2023, (सैय्यद आकिब रज़ा): पूरे देश में ईद अल-अजहा का पर्व 29 जून को मनाया जाएगा लेकिन इस बार भी त्योहार पर महंगाई का असर देखने को मिल रहा है। इस बार भी बकरों के दामों में वृद्धि हुई है। इस बार जो बकरे पिछले साल 10 से 12 हजार में बिक रहे थे वह बकरे इस बार 12 से 14 हजार में बिक रहे हैं राहत की बात यह है कि बकरों से बाजार पटे हुए हैं। फिलहाल जो बकरे बाजार में पहुंचे हैं उसमें ज्यादातर राजस्थानी बकरे हैं साथ ही यमुनापारी व आसपास के जिलों से लाए गए हैं।
PunjabKesari
प्रयागराज के हटिया स्थित स्थानीय बकरा मंडी के कारोबारियों का कहना है कि बढ़ती महंगाई के चलते ऐसा देखने को मिल रहा है। ट्रांसपोर्ट व ट्रेड टैक्स के साथ यहां रुकने, जानवरों को चारा देने में जो खर्च आ रहा है उससे व्यापारियों की बचत बहुत कम रह गई है। शायद यही वजह है कि बाहर के व्यापारी इस बार आने से कतरा रहे हैं।
PunjabKesari
बढ़ती महगाई को देखते हुए शहर के बकरा मंडी में बकरे तो दिख रहे हैं लेकिन खरीददार बेहद कम। बकरा बेचने वाले लोगों का कहना है की जिन किसान से वह बकरा ले रहे हैं वह ही दुगने दाम में बेच रहा है। साथ ही ट्रांसपोर्ट किराया बढ़ने को भी ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं। उधर, किसानों का कहना है की केंद्रीय सरकार ने जो महंगाई बढ़ाई है उससे बकरों का अनाज काफी महंगा था जिसकी वजह से बकरे के दाम आस्मां छुते नजर आ रहे हैं।
PunjabKesari
ऐसा पहली बार नहीं है कि जब बढ़ती महंगाई के दौर में त्यौहार मनाया जा रहा हो लेकिन लगातार बकरीद के त्यौहार में बगरू के दामों में इजाफा लोगों के लिए चिंता जरूर बना हुआ है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static