आसमानी बिजली ने छीनी जिंदगी: बकरियां चरा रहे युवक की दर्दनाक मौत, शादी के चंद दिन बाद टूटा दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 12:33 PM (IST)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हृदयविदारक हादसे की खबर सामने आई है। जहां खेत में बकरियां चरा रहे एक युवक की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई। युवक की उम्र सिर्फ 23 साल थी और कुछ ही दिन पहले उसकी शादी हुई थी। अब पूरे गांव में मातम पसरा है और परिवार गहरे सदमे में है।
हादसा मोंठ थाना क्षेत्र के जौंरा गांव का
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र के जौंरा गांव की है, जहां अभिषेक श्रीवास नाम का युवक शनिवार दोपहर अपने खेत में बकरियां चरा रहा था। तभी अचानक मौसम का मिजाज बदला, तेज हवाएं चलने लगीं और हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने लगी। अभिषेक बकरियों को समेट ही रहा था कि अचानक एक तेज धमाके के साथ बिजली सीधे उसके ऊपर आ गिरी।
मौके पर ही युवक की मौत
बिजली गिरने से अभिषेक बुरी तरह झुलस गया। आसपास के लोगों ने जब उसे खेत में पड़ा देखा तो तुरंत परिजनों को सूचना दी। घरवाले मौके पर पहुंचे और उसे 108 एंबुलेंस से मोंठ सीएचसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हाल ही में हुई थी शादी
सबसे दुखद बात यह रही कि अभिषेक की शादी मात्र कुछ दिन पहले, 29 अप्रैल को ही धूमधाम से हुई थी। पूरे परिवार ने नई बहू का स्वागत किया था और हर ओर खुशी का माहौल था। घटना के दिन अभिषेक के पिता और परिजन उसकी पत्नी को मायके छोड़ने गए थे, इसी बीच यह दिल तोड़ देने वाला हादसा हो गया।
गांव में पसरा मातम, परिवार बेहाल
गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम हैं और पूरा माहौल गमगीन हो गया है। युवक के परिजन गहरे सदमे में हैं। छोटे भाई निरंजन ने बताया कि परिवार ने कभी सोचा भी नहीं था कि शादी के कुछ दिन बाद ही ऐसा दुखद मंजर देखने को मिलेगा।
प्रशासन की कार्रवाई
एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मृत्युकारी कारणों की पुष्टि की जाएगी। साथ ही नियमानुसार परिवार को सहायता भी प्रदान की जाएगी।