Ballia: पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 08:04 PM (IST)

बलिया: जिला पुलिस ने नवविवाहिता की गैर-इरादतन हत्या करने के आरोप में खेजूरी थाना क्षेत्र के अजनेरा गांव निवासी उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि अजनेरा गांव में आज सुबह रेनू (23) का शव मिला। घटना की सूचना पाकर पहुंचे पुलिस दल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
थाना प्रभारी बीपी पांडेय ने बताया कि विवाहिता की मामी सोनी देवी की तहरीर पर उसके पति भीम राजभर के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपी मृतका के पति भीम राजभर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि रेनू का अपने पति राजभर से विवाद हुआ था।
रेनू की मामी सोनी देवी का आरोप है कि शादी के बाद से ही राजभर दहेज के लिए अक्सर रेनू को प्रताड़ित करता था। इस बात को लेकर कई बार आपसी पंचायत भी हुई थी। रविवार की देर शाम को भीम ने रेनू को बड़ी बेरहमी से मारा पीटा और बेल्ट से गला दबाया जिससे उसकी मौत हो गई, लेकिन राजभर ने रेनू के मायके पक्ष को उसके अचेत होने की जानकारी दी।