परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत 17 के खिलाफ वारंट जारी, 10 साल पुराने रास्ता जाम मामले में कोर्ट का कड़ा रुख
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 02:46 PM (IST)

बलिया: प्रदेश में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत 17 के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। दरअसल, बलिया में 10 साल पुराने रास्ता जाम मामले में कार्रवाई करते हुए CJM कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि मामला 9 सितंबर 2015 को माल गोदाम के पास भाजपा नेता दयाशंकर सिंह और उनके साथियों ने जाम लगाया था। इस दौरान आम लोगों का रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया था। तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश का भी उल्लंघन किया गया।
कोर्ट ने आदेश दिया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पेश करें
वहीं, इस घटना को लेकर कोतवाली थाने में धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने दयाशंकर सिंह समेत 17 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। सीजेएम ने 18 जुलाई 2016 को इसका संज्ञान लिया था।
15 आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए थे
नागेंद्र पांडे और एक अन्य आरोपी ने कोर्ट में पेश होकर जमानत करा ली। लेकिन परिवहन मंत्री समेत 15 आरोपी अब तक कोर्ट में पेश नहीं हुए। इस पर सीजेएम शैलेश कुमार पांडेय ने कड़ा रुख अपनाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।