बलरामपुर गैंगरेपः फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा दरिंदों का मुकदमा
punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 08:25 AM (IST)

बलरामपुरः उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव(गृह) अवनीश अवस्थी ने ने कहा कि बलरामपुर जिले के गैसडी थाना क्षेत्र मे हुए गैंगरेप कांड का विचारण फास्ट ट्रैक अदालत पर कराने का फैसला लिया गया है ताकि दोषियों को शीघ्र सजा मिल सके।
प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑडर्र प्रशांत कुमार के साथ रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने आए अवस्थी ने पत्रकारों को बताया कि परिजनों ने अपराधियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कारर्वाई की मांग की है जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। दोषियों को शीघ्र सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट मे मामले का विचारण की अनुमति ली जायेगी। आवश्यकता पड़ी तो अपराधियों पर रासुका की भी कार्यवाई की जायेगी। न्यायालय मे पैरवी की जो भी आवश्यकता होगी उसमें कोई कमी नही छोड़ी जायेगी। उन्होने बताया कि जिला अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह पीड़ित परिवार से मिलते रहें। उन्हें जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी पूरी की जायेगी।