नशे में धुत वर्दीधारी दरोगा का Video Viral, लड़खड़ाते हुए पार किया रेलवे ट्रैक, गुजर रही थी रेल और....लोगों से अभद्रता भी की

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 05:49 PM (IST)

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में एक वर्दीधारी दरोगा नशे में धुत होकर रेलवे ट्रैक पार करते हुए दिखाई दिया। जिसका मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि उप निरीक्षक श्याम कुमार सिंह एक होमगार्ड के साथ बाइक पर सवार हैं। बाइक पर न तो नंबर प्लेट है और न ही दोनों ने हेलमेट पहना हुआ है। वीडियो में दरोगा नशे के कारण लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। 



एसपी ने दरोगा को किया सस्पेंड 
इतना ही नहीं वे बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहते हैं। क्रॉसिंग पार करने के बाद वे पैदल ही रेलवे ट्रैक पर चलने लगे। वीडियो में दिख रहा है कि उसी समय वहां से एक ट्रेन गुजर रही थी। सौभाग्य से कोई दुर्घटना नहीं हुई। इस मामले में एसपी ने संज्ञान लेते हुए शुक्रवार शाम दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। 

कौन हैं दरोगा श्याम कुमार सिंह, बीजेपी नेता ने लगाई फटकार 
मिली जानकारी के मुताबिक, शिवगढ़ थाने में तैनात दरोगा श्याम कुमार सिंह वर्तमान में लंभुआ कोतवाली के पास रिजर्व क्यूआरटी पुलिस वाहन पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मामला सामने आने के बाद बीजेपी नेता सूर्या सिंह ने उन्हें फटकार लगाई है। स्थानीय लोगों से गाली-गलौज और अभद्रता का आरोप भी उन पर लगा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कादीपुर में तैनाती के दौरान इसी तरह के व्यवहार के कारण उन पर कार्रवाई हुई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static