कोरोना का असर! काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में भक्तों के प्रवेश पर लगी रोक

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 04:36 PM (IST)

वाराणसी: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में भक्तों के प्रवेश पर अगले आदेश तक रोक लग गई है। वाराणसी में लगातार कोविड-19 संक्रमण बढ़ रहा है। जिसके चलते अब सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गर्भ गृह के बाहर से ही भक्त दर्शन कर सकेंगे।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि दूसरे शहरों से रोजाना भारी संख्या में भक्त आ रहे हैं, इसलिए कोरोना से बचाव के लिए यह नियम  लागू हो रहे हैं। वर्तमान में 1378 कोरोना के एक्टिव केस हैं। जनपद में 1000 से ज्यादा एक्टिव केस होने पर जिलाधिकारी ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है। कक्षा 10 तक के सभी बोर्ड के स्कूल की पढ़ाई अब ऑनलाइन होगी।

इसके साथ ही बनारस के घाट पर शाम 4:00 बजे के बाद घूमने या बैठने पर पूरी पाबंदी रहेगी। किसी भी सार्वजनिक स्थल, मैदान और स्टेडियम में 4:00 बजे के बाद प्रवेश वर्जित होगा। सभी जीम, स्पा, पर्यटन स्थल म्यूजियम तथा स्विमिंग पूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। सिनेमाघर या रेस्टोरेंट में 50 फ़ीसदी क्षमता से ज्यादा लोग नहीं जा सकेंगे। ऑटो या ई रिक्शा में 4 से ज्यादा लोग नहीं बैठेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static