ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिमों की एंट्री पर लगे रोक, सिविल जज कोर्ट में आज सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 10:34 AM (IST)

वाराणसी: वाराणसी जिला न्यायालय में सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में विश्व वैदिक सनातन संघ के द्वारा एक और वाद दाखिल किया गया। यह वाद भगवान आदि विशेश्वर विराजमान की ओर से वाद मित्र किरण सिंह के द्वारा फाइल किया गया है। इस मामले में बुधवार को सुनवाई होनी है।

बता दें कि याचिका में ज्ञानवापी परिसर में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक, पूरा परिसर हिन्दुओं को सौंपने और आदि विश्वेश्वर की पूजा का अधिकार देने की मांग की गई है। विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी किरण सिंह ने यह मुकदमा दायर किया है। अदालत में अधिवक्ता मानबहादुर सिंह व अनुष्का त्रिपाठी की तरफ से कहा गया कि शिवलिंग पाए जाने के दावे के बाद दर्शन पूजन, राग भोग पूजा का अधिकार आवश्यक है। बताया जा रहा है कि भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान बनाम उत्तर प्रदेश राज्य मुकदमे के माध्यम से तीन मांग की गई है। 

1- पूरे रकबा संख्या 9130 में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगे
2- पूरा 9130 रकबा संख्या हिन्दू को सौंपा जाए
3- आदि विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा का अधिकार मिले
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static