Varanasi News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बनारस, सर्राफा व्यापारी और उसके बेटे को गोली मारकर लूट

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 11:01 AM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बेखौफ बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी और उसके बेटे की गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान घायलों की चीख पुकार सुनकर घटना स्थल लोगों की भारी भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता- पिता पुत्र बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया है। बताया जा रहा है कि बेटे के आर्यन के बाएं पैर में गोली लगी है जबकि पिता दीपक सोनी (46) के पीठ में गोली लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे है।

जानिए पूरा मामला
दरअसल, सर्राफा व्यापारी को बीते दिनों एक आभूषण का आर्डर मिला, जिसे मुंबई में बनवाया गया। आभूषण तैयार होने के बाद 3 दिन पहले दीपक वाराणसी से मुंबई गए थे। आभूषण को वे रविवार भोर में ट्रेन से वाराणसी पहुंचे। सुबह करीब 4 बजे वाराणसी पहुंचने के बाद दीपक ने अपने बेटे आर्यन को फोन करके स्टेशन पर लेने के लिए बुलाया। आर्यन स्कूटी से रेलवे स्टेशन पहुंचा और अपने पिता को स्कूटी पर बैठाकर अपने घर वापस जा रहा था। लौटते समय पिता पुत्र कमच्छा पहुंचे थे इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया। उसके बदमाशों ने जेवर से भरे बैग को छीनने लगे। बेटे ने इसका विरोध किया तो आरोपियों पिता पुत्र को गोली मारकर सोने को छीनकर फरार हो गए।

घटना पर बोले पुलिस अधिकारी
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, डीसीपी काशी जोन एसीपी भेलूपुर, इंस्पेक्टर भेलूपुर, लंका थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। इसके बाद ट्रॉमा सेंटर जाकर घायलों से घटना के बारे में पूछताछ किया। कार सवार बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज की मदद से क्राइम ब्रांच और भेलूपुर थाना की फोर्स जुटी है। कार सवार वापस रथयात्रा की तरफ से होकर भाग निकले हैं। अपराधियों की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है। पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static