Banda News: 8 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के दोषी को 25 साल की सजा, सिर्फ 90 दिनों में कोर्ट ने सुनाया फैसला
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 12:08 AM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अदालत ने बुधवार को एक बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 25 वर्ष के कठोर कारावास और 30 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता शिवपूजन पटेल ने बताया कि जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में लगभग 8 वर्षीया बच्ची के साथ यह घटना 16 मई 2021 को उस समय हुई जब वह मामा की शादी में शामिल होने गई थी और गांव के स्कूल में बनाए गए बरात के जनवासे में तखत पर सो रही थी कि गांव का एक युवक रात्रि में उसे उठाकर स्कूल के पीछे झाड़ियों में ले गया और उसके साथ कुकर्म कर मौके पर उसे बेहोश छोड़कर फरार हो गया।
मासूम ने होश आने पर घरवालों को पूरी घटना बताई
काफी देर बाद बच्ची नहीं मिली तो सभी लोग घबरा गए। उन्होंने तुरंत बच्ची को ढूंढना शुरू किया। इसके बाद मासूम झाड़ियों में बेहोश अवस्था में मिली। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए। फिर मासूम ने होश आने पर घरवालों को पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
सिर्फ 90 दिनों में कोर्ट ने सुनाया फैसला
इसके बाद पूरा मामला कोर्ट में पहुंचा और इसमें आरोप पत्र दाखिल किया गया। आरोप पत्र दाखिल करने के 90 दिनों के अंदर कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने दोषी पाए गए शख्स को 25 साल की कठोर कारावास की सजा और 30 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। पॉक्सो कोर्ट के सरकारी वकील कमल सिंह गौतम ने बताया कि इस दौरान अभियोजन ने छह गवाह पेश किए, दो जज बदले और लगभग 20 से ज्यादा तारीखें पड़ी। कोर्ट में जज ने तमाम दलीलों को सुनने के बाद यह फैसला सुनाया है। आरोपी तब से जेल में ही है। कोर्ट ने उसकी जमानत तक मंजूर नहीं की।