बनारस में 2 करोड़ की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, 100 करोड़ के ड्रग कांड से जुड़े सरगना तक पहुंचने की आशंका!
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 07:56 AM (IST)
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के रोहनिया थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने एक गोदाम पर छापेमारी कर लगभग 2 करोड़ रुपए मूल्य के कफ सिरप की 93 हजार शीशियां बरामद की हैं। यह सिरप कोडिन युक्त था और नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
पुलिस की कार्रवाई और पूछताछ
पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी और उसके आधार पर भदवर इलाके में छापेमारी की गई। छापेमारी में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गोदाम के मालिक महेश सिंह को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है। छापेमारी में औषधि विभाग और एएनटीएफ की टीम भी शामिल रही।
बरामद सिरप की जानकारी
बरामद सिरप में दो ब्रांड की बोतलें शामिल हैं, दोनों में कोडिन की मात्रा पाई गई। पुलिस के अनुसार यह सिरप गाजियाबाद से चंदौली ले जाई जानी थी। गोदाम जिम के नीचे बनाया गया था, जहां सिरप छुपाकर रखी गई थी। पुलिस और ड्रग विभाग की सयुंक्त कार्रवाई में यह बरामदगी हुई।
संभावित लिंक और बड़ी जांच
शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह बरामदगी 100 करोड़ रुपए के कफ सिरप कांड के सरगना से जुड़ी हो सकती है। वाराणसी में नशे में इस्तेमाल होने वाले कफ सिरप के खिलाफ 26 फार्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। सिंडिकेट का नेटवर्क राजस्थान, झारखंड, पंजाब, दिल्ली और पश्चिमी यूपी से बिहार और बंगाल तक फैला हुआ है। इस सिंडिकेट के सरगना शुभम जायसवाल के खिलाफ भी वाराणसी और गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज है।
एसआईटी की जांच
100 करोड़ रुपए के कफ सिरप मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी का काम सिन्डिकेट की नेक्सस और सरगनाओं की पहचान करना है। इस मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल और कार्रवाई में जुटी है, और आरोपी के गिरफ्तारी की संभावना पर भी काम चल रहा है।

