बाराबंकी: रजा मस्जिद के इमाम की हत्या का प्रयास, दो लोगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 01:44 PM (IST)

बाराबंकी:  यूपी के बाराबंकी जिले में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद सामने आया है। जहां मस्जिद के इमाम पर दो हाफिजों ने जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं हमलावरों ने मस्जिद के इमाम को जमकर पीटा और चाकू से वार कर जान से मारने की कोशिश भी की। 

दरअसल, मामला  जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र की है। जहां रज़ा मस्जिद के इमाम और हाफिजों के बीच काफी दिन से नमाज पढ़ाने को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि इसी विवाद को लेकर मंगलवार देर रात कुछ लोगों के साथ हाफिजों ने घर जा रहे इमाम पर हमला बोल दिया। इस दौरान शोर-शराबा सुनकर बचाने आए लोगों ने इमाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। इमाम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static