Barabanki News: वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदी किशोरी, टुकड़ों में कटकर हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 03:32 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर लखनऊ-अयोध्या रेलवे ट्रैक पर एक किशोरी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। युवती की टुकड़ों में कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद काफी देर तक दो ट्रेनें रोकनी पड़ीं। लोको पायलट ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

इंजन के नीचे फंसकर कट गई युवती 
जानकारी के मुताबिक, यह घटना दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में पतुलकी गांव के पास की है। यहां पर आज सुबह करीब 9:00 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही थी। इस दौरान दरियाबाद रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर दूर अयोध्या की तरफ ट्रेन के सामने एक किशोरी ने अचानक छलांग लगा दी। लोको पायलट के अनुसार उन्होंने तुरंत ब्रेक लगाई मगर युवती इंजन के नीचे फंसकर कट चुकी थी।

पुलिस ने की युवती की पहचान 
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। कुछ देर में युवती की पहचान पतुलकी गांव के निवासी लवकेश की पुत्री नैंसी (15) के रूप में हुई। हादसे के बाद वंदे भारत ट्रेन पांच मिनट तक रुकी रही लेकिन मार्ग बाधित होने के कारण पीछे सियालदाह एक्सप्रेस को भी 15 मिनट रोकना पड़ा। दरियाबाद के कोतवाल मनोज सोनकर ने बताया कि प्रथमदृष्टया किशोरी ने आत्महत्या की है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः अब सपा, बसपा और कांग्रेस का यह ढोंग नहीं चलेगा, जनता सच्चाई समझ चुकी है: केशव मौर्य
​​​​​​​बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर अमित शाह की कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में विपक्षी दलों के आंदोलन-प्रदर्शन की घोषणा के बाद उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि अब समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस का यह ढोंग नहीं चलेगा क्योंकि जनता इनकी सच्चाई समझ चुकी है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाल में राज्यसभा में आंबेडकर को लेकर उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस और बसपा ने मंगलवार को आंदोलन-प्रदर्शन की घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static