Muzaffarnagar News: असम राइफल्स के जवान की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध मौत, गांव में शोक… अंतिम संस्कार में उमड़ा सैलाब
punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 12:50 AM (IST)

Muzaffarnagar News, (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के चांदपुर गांव निवासी एक नौजवान राहुल चौधरी असम राइफल्स में सिपाही के पद पर अरुणाचल प्रदेश मैं तैनात था। बताया जा रहा है कि जहां किसी दुर्घटना में जवान राहुल चौधरी की संदिग्ध मौत हो गई थी। जिसके चलते शुक्रवार रात शहीद जवान का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव चांदपुर लाया गया था जहां आज जवान का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जहां पूरे गांव में शोक का माहौल था तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी आलाधिकारियों के साथ गांव में पहुंचकर जवान के पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी थी।
बताया जा रहा है कि शहीद जवान अपने पीछे माता-पिता, भाई, दो बहने और पत्नी के साथ-साथ तीन मासूम बच्चे भी छोड़ गया। जवान राहुल चौधरी 2007 में असम राइफल में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था जिसका हाल ही में डेढ़ माह बाद रिटायरमेंट होना था। जिसकी जानकारी देते हुए शहीद जवान के भाई कुलदीप कुमार ने बताया कि मैं उसका बड़ा भाई लगता हूं उसके ताऊ का लड़का हूं वह अरुणाचल में असम राइफल्स में थे। सिपाही पोस्ट पर राइफलमैन थे और यह जो आया है इसके बारे में हमें सूचना दी गई थी कि आपके भाई का एक्सीडेंट हो गया, वो अस्पताल में एडमिट है लेकिन धीरे-धीरे फिर हमें बताया गया कि वह एक्सपायर हो गए। हमें यह नहीं पता लगा कि वह है एक्सपायर कैसे हुआ कल रात 8:30 बजे उसकी बॉडी आई। परिवार में उसके मम्मी पापा हैं एक उसका भाई है दो बहन है एक पत्नी है तीन बच्चे हैं।
वही मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा मुजफ्फरनगर के गांव चांदपुर में एक हमारे बीच का परिवार का नौजवान राहुल जो अरुणाचल प्रदेश के अंदर असम राइफल्स में सैनिक था सिपाही था उसकी दुखद मृत्यु हुई है। मृत्यु के कारणों की अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। उसका शव गांव में पहुंचा। हम और सभी गांव वासी बहुत दुखी है। सभी के मन में बहुत कष्ट है सब ने मिलकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया है मैं अपनी ओर से अपने परिवार की ओर से भारतीय जनता पार्टी की ओर से उसको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उसकी जांच करने के लिए एसपी को कहा जो वहां की असम राइफल है उसे पता करने का काम करें और जो भी जानकारी मिलेगी उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।