रामपुर की गलियों में घूमता नजर आया बारहसिंघा, लोगों के घरों में घुसकर की तोड़फोड़...दहशत में हैं लोग
punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 01:39 PM (IST)

रामपुर (रवि शंकर): उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले में एक बारहसिंघा सड़कों पर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस बारहसिंघा को देखने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह लोगों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ कर रहा है। रामपुर में यह जानवर उत्तराखंड के रामनगर के जंगल से आ रहे हैं। बारहसिंघा को देखकर खेल के चक्कर में बच्चे उसके पीछे दौड़ रहे है, जो बच्चों के लिए खतरनाक व जानलेवा साबित हो सकता है। लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बारहसिंघा को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
बारहसिंघा ने घर में घुसकर की तोड़फोड़
मिली जानकारी के मुताबिक, रामपुर जेल रोड की गलियों में बारहसिंघा दौड़ता हुआ नजर आया। फिर यह बारहसिंघा नजदीकी किसी घर में घुस गया और ड्रेसिंग टेबल का शीशा तोड़ दिया और घर में रखे सामान का भी नुकसान कर दिया। साथ ही साथ दीवार पर खून के निशान भी छोड़ दिए। गनीमत रही कि घर में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए कोई हादसा नहीं हुआ अगर कोई घर में मौजूद होता तो बड़ा हादसा होने की आशंका थी। रामपुर की गलियों में बारहसिंघा के होने की जानकारी पर जिला वन विभाग अधिकारी ने बारहसिंघा को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है।
अभी तक बारहसिंघा की लोकेशन का नहीं चल पाया पता
वन विभाग अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि उत्तराखंड रामनगर के जंगल से भटक कर बारहसिंघा रामपुर के जेल रोड के आसपास घूम रहा है, जैसे ही वन विभाग को इसकी जानकारी मिली तुरंत मौके पर टीम भेजी गई। लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। राजीव कुमार ने बताया है कि अभी बारहसिंघा हमारी टीम के हाथ नहीं लग पाया है। लगातार पकड़ने का प्रयास जारी है। लेकिन अभी तक बारहसिंघा की लोकेशन का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। राजीव कुमार ने लोगों का भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हमारी टीम बारहसिंघा को पकड़ लेगी और किसी को कोई नुकसान नहीं होगा।