UP में किसानों की आय बढ़ाने की पहल: 575 ग्राम पंचायतों में शुरू हुई ‘किसान पाठशाला’, ड्रोन और AI से रूबरू हो रहे किसान
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 05:46 PM (IST)
प्रयागराज (सैय्यद आकिब रजा) : उत्तर प्रदेश में किसानों की आय बढाने और उन्हें नयी तकनीकी से रूबरू कराने के लिए योगी सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है । इसी क्रम में सरकार किसानों को नई तकनीकी और नए शोध से परिचय कराने के लिए गांवों में " किसान -पाठशाला " का आयोजन किया जा रही है । प्रयागराज में इन किसान पाठशालाओं का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसकी शुरुआत हो चुकी है।
575 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशालाओं का आयोजन शुरू
बजट में कृषि क्षेत्र के विस्तार और किसानों की आय बढाने को लेकर खास तवज्जो दी गई है। किसानो की आय दो गुनी करने का लक्ष्य तभी हासिल किया जा सकेगा जब किसानो को कृषि और उससे जुडी नवीनतम तकनीकी की जानकारी उस तक पहुचेगी । इसके लिए प्रदेश का कृषि विभाग किसान पाठशालाएं (द मिलियन फार्मर्स स्कूल 8.0) आयोजित कर रहा है । प्रयागराज के कृषि उप निदेशक पवन कुमार विश्वकर्मा बताते हैं की प्रयागराज जिले की 575 ग्राम पंचायतों में इसका आयोजन 14 दिसंबर से शुरू किया गया है । ग्राम पंचायत भवनों में इसका आयोजन दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच किया जा रहा है ।
किसान पाठशालाओं में कृषि सखियों की एंट्री
कृषि सखियों की भूमिका केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं, बल्कि खेती के हर चरण में यह मार्गदर्शन दे सकती है। सरकार ने कृषि सखियों की इस इस बहुआयामी भूमिका को इस बार किसान पाठशाला से संयुक्त किया है। कृषि उप निदेशक पवन कुमार का कहना है किसान पाठशालाओं मे उन्नत खेती , संतुलित खाद उपयोग, प्राकृतिक खेती की जानकारी देने समेकित कीट प्रबंधन से लेकर ड्रोन के खेती में इस्तेमाल तक के जो विषय चयनित हुए हैं उसमें पहले से ट्रेनिंग ले चुकी ड्रोन दीदी और कृषि सखियों को इस जोड़ा गया है। ये कृषि सखियां किसान पाठशाला में अपना उद्बोधन देंगी और अपने अनुभव किसानों का साझा करते हुए चयनित विषयों की जानकारी देंगी । इसके अलावा सरकार की विभिन्न योजनाओं एव अभियान की जानकारी भी किसानों को साझा करने में उनकी भूमिका होगी।
आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और ड्रोन तकनीकी से किसान हो रहे रूबरू
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने बजट में किसानों को प्रशिक्षित करने और तकनीकी से जोड़ने के लिए ' द मिलियन फार्मर्स स्कूल " का जो प्रावधान रखा उसी का मूर्त रूप हैं इस बार आयोजित हो रही किसान पाठशाला । प्रयागराज के कृषि उपनिदेशक पवन कुमार विश्वकर्मा के मुताबिक़ जनपद में आयोजित हो इन किसान पाठशालाओं में किसानों को खेती से संबंधित आधुनिक तकनीकी जानकारी के अंतर्गत ड्रोन तकनीकी का खेती में इस्तेमाल पर भी जानकारी दी जा रही है। इसके लिए ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण पूरा कर चुकी नमो ड्रोन दीदियों का उद्बोधन पाठशाला में कराया जा रहा है। इसके अलावा कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के विषय में किसानों को विशेषज्ञों द्वारा जानकारी देने के लिए रिसोर्स पर्सन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
दो प्रगतिशील किसान भी इस बार किसान पाठशाला में अपना अनुभव बताएंगे। पहली बार किसानों को इस पाठशाला से मिली जानकारी को भी एक प्रतियोगिता के रूप में परखा जा रहा है। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कार के तौर निःशुल्क बीज और कीटनाशक के पैकेट दिए जाएंगे।

