बरेली: ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड को डीसीएम ने मारी टक्कर, हुई मौत

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 01:56 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब डयूटी से लौटर रहे होमगार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई।

बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी थाने के होमगार्ड ओमप्रकाश बुधवार देर रात ड्यूटी से लौटकर अपने साथी को उनके घर तक छोडऩे के लिए गए थे। इसके बाद वह मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। मेन रोड पर पहुंचते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, लेकिन एंबुलेंस को आने में देरी हो गई, जिसके कारण ओमप्रकाश की मौत हो गई। वहीं घटना से दुखी परजिनों में शोक का मौहाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static