बरेली की जिला अदालत ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, आर्थिक आरक्षण संबंधी बयान मामले में पेश होने का दिया निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 01:51 PM (IST)

बरेली: जिले की एक अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आर्थिक सर्वेक्षण संबंधी बयान को लेकर नोटिस जारी करके सात जनवरी को पेश होने के लिए कहा है। एक अधिवक्ता ने यह जानकारी दी। अधिवक्ता वीरेन्द्र पाल गुप्ता ने बताया कि बरेली जिला एवं सत्र न्यायालय ने बयान को लेकर शनिवार को गांधी को नोटिस जारी किया और सुनवाई के लिए सात जनवरी 2025 की तारीख तय की।

बरेली के सुभाषनगर के निवासी और अखिल भारतीय हिंदू महासंघ के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने अधिवक्ताओं गुप्ता और अनिल द्विवेदी के जरिए राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सांसद-विधायक अदालत में याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने 27 अगस्त को निरस्त कर दिया था। इस आदेश को चुनौती देते हुए सत्र अदालत में पुनर्विचार याचिका दायर की गई।

ये भी पढ़ें:- भीम आर्मी कार्यकर्ता ने धार्मिक आहत पहुंचाने वाला डाला पोस्ट, आरोपी को बचाने पुलिस से भिड़े जिला अध्यक्ष

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते दिखे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पुलिस से झड़प करते भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष व उनके साथ मौजूद लोग नजर आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static