बरेली में डॉक्टर की हैवानियत! प्रेमिका को 3 इंजेक्शन लगाकर किया बेसुध, फिर निर्वस्त्र कर हाईवे पर फेंका… शरीर पर मिले घाव के निशान
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 05:58 PM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने अपनी प्रेमिका के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। आरोपी डॉक्टर ने युवती को इलाज के बहाने तीन इंजेक्शन लगाए, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने युवती को धारदार हथियार से घायल किया और दिल्ली-लखनऊ हाईवे किनारे निर्वस्त्र हालत में फेंक दिया।
ग्रामीणों ने बचाई जान
घटना की जानकारी तब सामने आई जब कुछ ग्रामीणों की नजर लहूलुहान और बेसुध पड़ी युवती पर पड़ी। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और युवती को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को कपड़े मुहैया कराए और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रेम-संबंध से शुरू हुआ घटनाक्रम
जांच में सामने आया कि पीड़िता, जो बदायूं की निवासी है, कुछ साल पहले बरेली के मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात बीएएमएस डॉक्टर से हुई और दोनों में प्रेम संबंध बन गए। डॉक्टर ने युवती को शादी का झांसा दिया, लेकिन बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है।
साजिश के तहत दी गई दरिंदगी की सजा
मंगलवार को युवती ने पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद डॉक्टर ने इलाज के बहाने उसके घर पहुंचकर उसे बेहोश किया और फिर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद उसने युवती को कार में ड्रिप लगाकर हाईवे के किनारे फेंक दिया, ताकि किसी वाहन से कुचलकर उसकी मौत हो जाए और मामला एक हादसे के रूप में दर्ज हो।
पुलिस जांच जारी, आरोपी गिरफ्त में
पुलिस की पूछताछ में पहले डॉक्टर ने युवती को पहचानने से इनकार किया, लेकिन जब कॉल डिटेल्स सामने रखी गईं तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह युवती से पीछा छुड़ाना चाहता था, इसलिए उसने यह घिनौना कदम उठाया। एसएसपी अनुराग आर्य के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर से गहन पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पीड़िता की हालत स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है।