UPTET का आयोजन करेगा नया आयोग, VIP सुविधा देना पर बरेली जेल अधीक्षक किए गए सस्पेंड, पढ़ें यूपी की 10 बढ़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 07:59 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली जिला जेल में माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई तथा पूर्व विधायक अशरफ से अपराधियों की नियम विरूद्ध मुलाकात कराने और VIP सुविधा देने के आरोप में जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला निलंबित। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों की भर्ती में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों तथा मदरसों के शिक्षकों के चयन के लिए एक नया एकीकृत आयोग गठित करने के आदेश दिए हैं। इसके गठन के बाद राज्य के सभी प्राथमिक माध्यमिक उच्च और प्राविधिक महाविद्यालयों के साथ-साथ मदरसों और अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों में इसी आयोग के जरिए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
1- सपा नेता आजम खान का छलका दर्द, कहा- हम हड्डी-गोश्त के इंसान हैं भी या नहीं, पिछले 4-5 साल से...
सपा नेता आजम खान का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला वीडियो किया जारी, वीडियो जारी कर पिछले 4-5 सालों की सुनाई आपबीती, आजम खान ने बीते 4-5 सालों को बताया अफसोसजनक, ‘यूनिवर्सिटी और स्कूल बनाए लेकिन उस पर भी सितम ढाया जा रहा है’, ‘हम हड्डी-गोश्त के इंसान हैं भी या नहीं’....
2-तंत्र-मंत्र के फेर में फंसा परिवार: आठ सदस्यों ने खुद को कमरे में बंद किया... अस्प्ताल में भर्ती
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में घटित एक अजीबोगरीब घटना में कथित रूप से तंत्र-मंत्र के फेर में एक परिवार के आठ सदस्यों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अर्द्धमूर्छित पड़ी युवतियों और अन्य लोगों को घर से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
3- पत्नी की हत्या कर यमुना नदी में फेंका शव, फिर थाने जाकर बोला- साहब! मेरी पत्नी गायब हो गई है...मदद करो
नोएडा: उत्तर प्रदेश में नोएडा जिले के जेवर थाना क्षेत्र से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंक दिया। इसके बाद खुद थाने में पहुंच गया। थाने में जाकर व्यक्ति ने कहा कि साहब मेरी पत्नी कहीं गुम हो गई है, मेरी मदद करो। मामले की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि व्यक्ति झूठ बोल रहा है।
4- शर्मनाक! 3 साल की बच्ची से 14 वर्षीय चाचा ने किया दुष्कर्म, पीड़िता की मां की तहरीर पर मामला दर्ज
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ कथित तौर पर उसके रिश्ते के 14 वर्षीय चाचा द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय भेज दिया है।
5- BJP सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल को MP/MLA कोर्ट से बड़ी राहत, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान मामले में बरी
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की सांसद-विधायक अदालत ने मंगलवार को राज्यसभा सदस्य (सांसद) डाक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आठ साल पुराने मामले में दोषमुक्त करार दिया है।
6- Jalaun: मुठभेड़ के दौरान हाथ और पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, 50 हजार का है इनामी
जालौन: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जालौन (Jalaun) जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में पुलिस (Police) ने सशस्त्र मुठभेड़ (Encounter) के बाद 50 हजार रूपए के इनामी बदमाश (Crook) को घायल (Injured) अवस्था में गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
7- राहुल गांधी के मामले में सरकार ने जितना उतावलापन दिखाया उतना नहीं दिखाना चाहिए थाः सलमान खुर्शीद
फर्रुखाबाद: जनपद में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने केंद्र सरकार समेत उत्तर प्रदेश की सरकार को घेरते हुए पंजाब सरकार को भी आड़े हाथों लिया। सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी के मामले में सरकार को ऐसा उतावलापन नहीं दिखाना चाहिए था। जब सरकार को मालूम था कि यह मामला उच्च अदालत में भी जाएगा।
8- अयोध्या के संत ने राहुल गांधी को अपना घर देने का किया वादा, कहा- हनुमानगढ़ी मंदिर में आकर रहें Rahul Gandhi
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के एक संत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मंदिर में निवास करने की पेशकश की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद सदस्य के तौर पर आवंटित घर खाली करने का नोटिस मिलने के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ज्ञान दास की प्रतिष्ठित गद्दी के उत्तराधिकारी संजय दास ने उनसे मंदिर परिसर में रहने की पेशकश की।
9- BHU के बृजनाथ हॉस्टल में उपद्रवी तत्वों ने की तोड़फोड़, आक्रोशित छात्रों ने दिया धरना
वाराणसी (विपिन मिश्रा): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) के बृजनाथ हॉस्टल में उपद्रवी तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान उन्होंने कई बाइक तोड़ दी और गेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जब तक हास्टल के छात्र इकट्ठा होते तब तक उपद्रवी वहां से भाग निकले। घटना से आक्रोशित छात्र धरने पर बैठ गए। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस व बीएचयू के सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
10- UP में गांवों को सुंदर, स्वच्छ बनाने के लिए 25 हजार ग्राम प्रधानों को किया जाएंगा ट्रेंड, 83 हजार लोगों को दी जाएगी ट्रेनिंग
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए राज्य सरकार अब ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों और सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलवाएगी। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार ने बताया कि इस संबंध में राज्य भर में 21 प्रशिक्षण केंद्र बनाए जाएंगे। जहां अलग-अलग सत्रों में 25 हजार ग्राम प्रधानों समेत कुल 83 हजार लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।