रात के अंधेरे में हमलावरों ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, कमरे में सो रहे भाई-बहन पर फेंका तेजाब

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 10:22 AM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां इज्जत नगर इलाके में एक 19 वर्षीय मेडिकल अभ्यर्थी और उसका 17 वर्षीय भाई उस समय गंभीर रूप से झुलस गए, जब कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर उस समय तेजाब फेंक दिया जब वे अपने किराए के मकान में सो रहे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शहर राहुल भाटी ने कहा कि लड़की एनईईटी की तैयारी कर रही है और उसका भाई बरेली के एक स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है। उन्होंने कहा कि भाई-बहन अपने चाचा के साथ किराए के मकान में रहते थे, जबकि उनके पिता पीलीभीत में दांतों के डॉक्टर हैं।

दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
बताया जा रहा है कि दोनों भाई-बहन कमरे के अंदर सो रहे थे, जबकि चाचा बाहर सो रहे थे, तभी मंगलवार तड़के करीब 3 बजे कुछ अज्ञात लोग कमरे में घुस आए, जो अंदर से बंद नहीं था और भाई-बहन पर तेजाब फेंक दिया। उनकी मां ने पुलिस को बताया कि दोनों ने रात 2 बजे तक पढ़ाई की और उसके बाद सो गए जिसके बाद यह घटना हुई। हालांकि उसने किसी पर संदेह नहीं जताया, लेकिन पीड़ित लड़की ने दो युवकों की संलिप्तता की आशंका जताई जो उनका पीछा कर रहे थे। दोनों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:-

गणेश विसर्जन के दौरान किशोरी से हुई छेड़छाड़, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार.... पैर में लगी गोली

जंगल से निकले बाघ ने घास काट रहे श्रमिक को बनाया निवाला, एक हफ्ते के भीतर दूसरी मौत.... इलाके में दहशत


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static